Advertisement

Election 2024: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, घोषणापत्र पर भी लगेगी मुहर

Election 2024: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, घोषणापत्र पर भी लगेगी मुहर

Share
Advertisement

Election 2024: लोकसभा चुनाव होने में अब केवल एक ही महीना शेष रह गया है. वहीं चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र पर मुहर लगेगी.

Advertisement

केंद्रीय चुनाव समिति की भी आज होगी बैठक

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक मंगलवार सुबह 10 बजे एआईसीसी मुख्यालय में होगी. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इस दौरान चुनाव के लिए पार्टी के बचे हुए प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा.

घोषणापत्र समिति का हो चुका है गठन

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस घोषणापत्र समिति का गठन पहले ही कर चुकी है. छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव इस समिति के संयोजक हैं. जबकि अन्य सदस्यों में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, कांग्रेस नेता शशि थरूर और प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम शामिल है.

आज मिलेगी घोषणापत्र को मंजूरी

बता दें कि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को कहा था कि पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कार्यसमिति की बैठक में घोषणापत्र को मंजूरी दी जाएगी. इस घोषणापत्र में न्याय लिए पांच ‘गारंटी’ दी गई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी पांच न्याय – भागीदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. इनमें 25 गारंटी होंगी. जिसका एलान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही कर चुके हैं.

Election 2024: 82 प्रत्याशियों का कर चुकी है एलान

बता दें कि कांग्रेस ने अब तक दो अलग-अलग लिस्टों में कुल 82 प्रत्याशियों का एलान कर चुकी है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा बढ़ाने और एक व्यापक सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना के लिए संविधान संशोधन पारित करने का वादा किया.

ये भी पढ़ें- UP: हमीरपुर-महोबा में 20 मई होगी वोटिंग,18 लाख मतदाता करेंगे मतदान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें