Congress ने हिटलर और स्टालिन से की पीएम मोदी की तुलना

कांग्रेस ने पीएम मोदी की तुलना हिटलर और स्टालिन से कर दी है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ट्वीटर पर ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। रमेश ने पीएम मोदी के नाम पर स्टेडियम का नाम रखे जाने पर तानाशाहों की एक लिस्ट ट्वीटर पर शेयर की है, जिसमें अंत में पीएम मोदी का नाम है।
जयराम रमेश ने किया ट्वीट
जयराम रमेश ने 8 तानाशाहों की लिस्ट शेयर की है, जिसमें हिटलर और स्टालिन का भी नाम है। इस लिस्ट में 8वें नंबर पर पीएम मोदी का नाम है। रमेश ने ट्वीट लिखा है, PM का अपने नाम के स्टेडियम में अपनी तस्वीर से खुद को सम्मानित करवाना, हमें उन नेताओं की याद दिलाता है,जिन्होंने अपने जीवनकाल में स्टेडियमों का नाम अपने नाम पर रखवाया।
- स्टालिन
- हिटलर
- मुसोलिनी
- किम इल सुंग
- मुअम्मर गद्दाफी
- सद्दाम हुसैन
- रेसेप एर्दोगन
- नरेंद्र मोदी
स्टेडियम का नाम पीएम मोदी के नाम पर
दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद में साल 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टेडियम का उद्घाटन किया किया था। पहले इस स्टेडियम का नाम मोटेरा स्टेडियम था। साल 2021 में इसका नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया था। इसी को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
बीजेपी का पलटवार
कांग्रेस नेता के ट्वीट के जवाब में बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह सरन ने पलटवार किया है। उन्होंने भी जयराम रमेश की तरह एक लिस्ट शेयर की है। सरन ने लिखा है, नेहरू राजवंश के प्रधान मंत्री हमें उन अन्य नेताओं की सूची की याद दिलाते हैं जिन्होंने अपने जीवनकाल में अपने नाम पर स्टेडियम/पुरस्कार बनवाए
- स्टालिन
- हिटलर
- मुसोलिनी
- किम इल
- मुअम्मर गद्दाफी
- सद्दाम हुसैन
- रिसेप एर्दोगन
- जेएन नेहरू
- इंद्रा गांधी
- राजीव गांधी
गुरूवार को ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने गुरुवार को अहमदाबाद के ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ में आधे घंटे तक भारत और ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट मैच देखा। दोनों प्रधानमंत्रियों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ‘हॉल ऑफ फेम संग्रहालय’ का उद्घाटन किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ अपने-अपने प्रधानमंत्रियों के साथ मैदान में उतरे और उन्हें अन्य खिलाड़ियों से मिलवाया।
ये भी पढ़ें: आज के विश्वकर्मा कल के उद्यमी बन सकते हैं: बजट के बाद के वेबिनार में पीएम मोदी