Advertisement

‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए नहीं मिला निमंत्रण, मिलने पर जरूर जाऊंगा’, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

Ram Mandir
Share
Advertisement

Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होने जा रहा है. इसको लेकर मंदिर ट्रस्ट की तरफ से निमंत्रण भेजने का सिलसिला जारी है. अब तक बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ-साथ विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजे जा चुके हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि उन्हें फिलहाल इस कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिला है लेकिन अगर उन्हें श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिलेगा तो वो शामिल होने जरूर जाएंगे. हालांकि, कांग्रेस राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पार्टी के भीतर भी कुछ चर्चा कर सकती है.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर न्योता दिया गया है. हालांकि उनके जाने की संभावनाएं बेहद कम हैं. आपको बता दें कि ये निमंत्रण सभी को व्यक्तिगत तौर पर ही दिया गया है. इसके अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को भी न्योता दिया गया है. आने वाले दिनों में विपक्ष के अन्य नेताओं को भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाएगा.

Ram Mandir से जुड़े प्रतिनिधिमंडल ने भेजा निमंत्रण

रिपोर्ट्स के अनुसार, खरगे और सोनिया गांधी को राम मंदिर निर्माण से जुड़े एक प्रतिनिधिमंडल की ओर से ये निमंत्रण भेजा गया है. शामिल किए गए लोगों में नृपेंद्र मिश्रा का नाम भी शामिल है. इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल को भी इस कार्यक्रम के लिए न्योता दिया गया है. सभी पार्टियों के प्रमुखों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा गया है. हालांकि, राहुल गांधी को निमंत्रण भेजे जाने को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है.

इन्हें मिल चुका है निमंत्रण

काशी विश्वनाथ, वैष्णो देवी जैसे प्रमुख मंदिरों के प्रमुख और धार्मिक और संवैधानिक संस्थानों के प्रतिनिधि को न्योता दिया गया है. आध्यात्मिक नेता दलाई लामा, केरल की माता अमृतानंदमयी, योग गुरु बाबा रामदेव, अभिनेता रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अरुण गोविल, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर को भी निमंत्रण मिला है. इसके अलावा मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत, इसरो निदेशक नीलेश देसाई को भी निमंत्रण दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

चिंता मत करो..,इससे पहले आप सब भी हो जाएंगे सस्पेंड’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *