किसानों तक पहुंचेगा प्रमाणित एवं वैज्ञानिक रूप से तैयार बीज : अमित शाह

नई दिल्ली: किसानों (Farmers) की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) प्रमाणित व वैज्ञानिक रूप से तैयार बीजों (Seeds) को बढ़ावा देगी। इसके साथ ही सहकारिता (Co-Operation) के जरिए परंपरागत बीजों को भी संरक्षित एवं संवर्धित करेगी। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गुरुवार को उन्नत बीजों के उत्पादन एवं वितरण पर एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि एवं सहकारी क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने, आयातित बीजों पर निर्भरता कम करने एवं ग्रामीण अर्थ तंत्र को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार कोशिश कर रही है।
BBSSL का होगा बड़ा योगदान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजों के संरक्षण, संवर्धन एवं अनुसंधान में BBSSL का बड़ा योगदान होगा। इसका उद्देश्य सिर्फ लाभ कमाना नहीं है, बल्कि बीजों में देश की औसत पैदावार को दुनिया के बराबर लाना है। भारत की हिस्सेदारी बढ़ाना है। अभी भारत में तकरीबन 465 लाख क्विंटल बीज की आवश्यकता है, जिसमें 165 लाख क्विंटल सरकारी स्तर से उत्पादित होता है।
दुनिया के बाजार में घरेलू बीज की हिस्सेदारी बढ़ाना है लक्ष्य
सहकारी व्यवस्था से यह उत्पादन 1 फीसदी से भी नीचे है। हमें इस अनुपात को बदलना होगा। भारत के घरेलू बीज बाजार का दुनिया के बाजार में हिस्सेदारी केवल 4.5 फीसद है। इसे 5 सालों का लक्ष्य तय करके बढ़ाना है। सहकारी संस्थाओं के जरिए बीज उत्पादन में जो भी किसान जुड़ेंगे, उन्हें बीज का लाभ सीधे मिलेगा। इस समिति की स्थापना सिर्फ लाभ और उत्पादन के लक्ष्य तय करने के लिए नहीं हुई है।
इस संगोष्ठी का आयोजन भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से किया गया था। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने लोगो एवं वेबसाइट का अनावरण भी किया। इस दौरान केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने लूटी छात्रा की इज्जत, Instagram पर हुई थी दोस्ती