Omicron Variant: ओमिक्रॉन को लेकर केन्द्र की राज्यों को सलाह, नाईट कर्फ्यू पर किया जाए विचार

omicron
कोरोना वायरस (corona virus) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (omicron variant) को लेकर भारत सरकार सतर्क हो गई है. गुरूवार को केन्द्र ने सभी राज्यों को अलर्ट किया है. केन्द्र का कहना है कि ओमिक्रॉन को रोकने के लिए जरूरी सभी उपाय किया जाए. सारी सावधानियों का पालन करते हुए भीड़ नियंत्रण के उपाय करें और आगामी त्योहारों को देखते हुए नाईट कर्फ्यू समेत अन्य उपाय किए जाएं.
त्योहारों को देखते हुए लगाए प्रतिबंध- केन्द्र
इसके अलावा केन्द्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को आगामी त्योहारों को देखते हुए जरूरी प्रतिबंध लगाने की सलाह दी है. केंद्र सरकार का कहना है कि राज्य बड़े आयोजनों के लिए सख्त नियम लागू कर सकते हैं. कंटेनमेंट को लेकर राज्यों को सलाह दी गई है कि जहां ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, वहां कंटेनमेंट जोन और बफर जोन अधिसूचित करें.
तेजी से किया जाए वैक्सीनेशन- केन्द्र
केंद्र सरकार ने आगे कहा कि राज्य पहले टीके की खुराक का 100 फीसदी टीकाकरण (vaccination) सुनिश्चित करें और फिर दूसरे डोज के पात्र लोगों को तेजी से वैक्सीन लगाए. जिससे कोरोना के नए वेरिएंट को रोका जा सके. बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन दूसरे वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैलता है.
चुनावी राज्यों को भी दिए निर्देश
केंद्र ने चुनावी राज्यों को भी निर्देश दिए है. केन्द्र का कहना है कि जिन राज्यों में चुनाव होने जा रहे है, उन राज्यों को निर्देश दिया गया है कि, वे कोविड-19 टीकाकरण को तेजी से पूरा करें. जिन जिलों में कम टीकाकरण हुआ है, वहां ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए वंचित तबकों को जल्दी से टीके लगाएं. जिससे कोरोना के फैलाव को कम करने में मदद मिले.