Advertisement

CDS Helicopter Crash: बिपिन रावत के निधन पर राष्ट्रपति ने जताया दुख, कहा- सबसे वीर सपूत खो दिया

Share
Advertisement

नोएडा: तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत का निधन हो गया है. जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, उसमें 14 लोग सवार थे. सीडीएस रावत की पत्नी मधुलिका रावत का भी हेलिकॉप्टर में सवार थी. हादसे पर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने भी दुःख जताया है.

Advertisement

राष्ट्रपति कोविंद ने जताया दुख

हादसे पर दुख जताते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं. देश ने अपने सबसे वीर सपूत को खो दिया. बिपिन रावत ने चार दशकों तक निस्वार्थ भाव से भारत माता की सेवा की है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाए.

पीएम मोदी ने भी जताया दुख

तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मैं तमिलनाडु हादसे पर बहुत दुखी हूं. जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है. उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ है.

यह बहुत दुखद है- शाह

इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद दिन है. क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद दुर्घटना में खो दिया है. वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने अत्यंत भक्ति के साथ मातृभूमि की सेवा की है. उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. मुझे गहरा दुख हुआ है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें