Advertisement

Cabinet: कैबिनेट का बड़ा फैसला, दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर को दी मंजूरी

Cabinet: कैबिनेट का बड़ा फैसला, दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर को दी मंजूरी

Share
Advertisement

Cabinet: केंद्र सरकार ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर को मंजूरी दी है. पहला कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक के बीच होगा. इसकी लंबाई 8.4 किलोमीटर होगी. वहीं, दूसरा कॉरिडोर इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ के बीच होगा जिसकी लंबाई 12.4 किलोमीटर होगा.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर को मिली मंजूरी

केंद्रीय कैबिनेट की ओर से दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर को मंजूरी मिल गई है. इन पर 8400 करोड़ रुपये खर्च होंगे. केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बुधवार को केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया है कि पहला कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक के बीच होगा. इसकी लंबाई 8.4 किलोमीटर होगी. वहीं, दूसरा कॉरिडोर इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ के बीच होगा जिसकी लंबाई 12.4 किलोमीटर होगी. इन दोनों कॉरिडॉर का काम मार्च 2029 तक पूरा कर लिया जाएगा.

क्या होगी प्रस्तावित कॉरिडोर की खासियत?

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि लाजपत नगर से साकेत के बीच बनने वाला मेट्रो ब्लॉक सिल्वर, मेजेंटा, पिंक और वॉयलट लाइन्स को जोड़ेगा. इस पर 8 स्टेशन होंगे और यह पूरी तरह से एलिवेटेड होगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इंद्रलोक और इंद्रप्रस्थ के बीच बनने वाले 12.377 किलोमीटर के कॉरिडोर के जरिए ग्रीन लाइन का एक्सटेंशन किया जाएगा. इसके यात्रियों को रेड, यलो, एयरपोर्ट लाइन, मेजेंटा, वॉयलट और ब्लू लाइन से इंटरचेंज करने की सुविधा मिलेगी. इस कॉरिडोर के जरिए हरियाणा के बहादुरगढ़ रीजन के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Hyderabad Liberation Day: केंद्र सरकार का ऐतिहासिक कदम, हर साल 17 सितंबर को मनाया जाएगा हैदराबाद मुक्ति दिवस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *