Advertisement

Budget Session : संसद भवन की सुरक्षा के लिए CISF के 140 कर्मियों की टुकड़ी तैनात

Share
Advertisement

Budget Session : 31 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र (Budget Session) के दौरान आगंतुकों और उनके सामान की जांच के लिए नई व्यवस्था के तहत संसद परिसर में सीआईएसएफ के 140 कर्मियों की टुकड़ी तैनात की गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले माह संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की थी और उसके बाद सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती को मंजूरी दी गई थी।

Advertisement

सीआईएसएफ ने संसद भवन की सुरक्षा का जिम्मा लिया

13 दिसंबर को संसद में कुछ लोगों ने घुसकर वहां कलर स्मोक छोड़ दिया था। सीआईएसएफ के 140 कर्मियों ने सोमवार को संसद भवन परिसर की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया। वे आगंतुकों और उनके सामान की तलाशी लेंगे तथा भवन की सुरक्षा का जिम्मा भी संभालेंगे। उन्होंने बताया कि यह दल वहां पहले से मौजूद अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ संसद परिसर का जायजा ले रहा है ताकि 31 जनवरी से अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के लिए तैयार हो सके। सीआईएसएफ को नए और पुराने संसद भवन परिसर की सुरक्षा का जिम्मा दिया जाएगा।

हवाई अड्डे जैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

वहां हवाई अड्डे जैसी सुरक्षा व्यवस्था होगी। व्यक्ति और सामान की जांच एक्स-रे मशीन व मेटल डिटेक्टर से होगी। जूतों, भारी जैकेट और बेल्ट को एक ट्रे में रखकर उनकी एक्स-रे मशीने से जांच करने का भी प्रावधान है। बल का एक सहायक कमांडेंट (एसी) रैंक का अधिकारी इस सीआईएसएफ टुकड़ी का प्रमुख होगा। इसमें अग्निशमन विंग के 36 कर्मी भी होंगे। सीआईएसएफ में करीब 1.70 लाख कर्मी हैं और यह केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है। इसके पास देश के 68 नागरिक हवाई अड्डों के अलावा एयरोस्पेस और परमाणु ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े अहम प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का भी जिम्मा है।

यह भी पढ़ें – New Delhi : जिन्होंने सदैव बूथ कैप्चरिंग करने का किया काम, उन्हें ही ईवीएम में दिखता है खतरा : मीनाक्षी लेखी

Hindi Khabar App : देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *