Advertisement

UP Election 2022: एक और सीट पर बीएसपी ने उम्मीदवार किया घोषित, जानिए किसे दिया गया टिकट

Share
Advertisement

यूपी। यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। सभी राजनीतिक दल अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। सभी दल जनता को लुभाने की अपील कर रहे है। ऐसे में हर क्षेत्र से दमदार नेता भी चुनावी फेस बनाए जा रहे है जो जनता की उम्मीदों पर खरा उतर सकें।

Advertisement

इसी बीच मायावती की पार्टी बीएसपी (BSP) ने चुनावी तैयारी में एक कदम आगे बढ़ाते हुए अपने प्रत्याशियों की घोषणा करना शुरू कर दिया है। कानपुर की बिल्हौर विधानसभा सीट से ‘मधु गौतम’ को मैदान में उतारा गया है। इसकी घोषणा पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में आए सेक्टर प्रभारी और एमएलसी भीमराव अंबेडकर और नौशाद अली ने कार्यकर्ताओं के समक्ष की।

मायावती के राज में लॉ एन्ड ऑर्डर की व्यवस्था बेहतर- बीएसपी नेता

बीएसपी नेता ने कहा कि बिल्हौर विधानसभा में ज्यादातर बाहरी लोग चुनाव जीतकर चले जाते हैं। ऐसे में बीएसपी ने फैसला लिया है कि क्षेत्र की एक शिक्षित महिला को उम्मीदवार बनाया जाए। ताकि क्षेत्र का विकास हो सके। वक्ताओं के अनुसार कानून व्यवस्था मायावती के राज में बेहतर रहती थी। अब जनता 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा को वोट देने के लिए बैचेन है।

दूसरी ओर कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने एमएलसी भीमराव अंबेडकर और नौशाद अली को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे। मिशन 2022 कौन फतेह करेगा यह तो भविष्य में ही पता चल पाएगा। लेकिन राजनेतिक दलों की तैयारियों को देखकर ऐसा लगता है कि 2022 का चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *