Advertisement

माउंट त्रिशूल आरोहण पर गए लापता 6 नौ-सेना के अफसरों में से चार के शव मिले, दो की तलाश जारी

Share
Advertisement

उत्तराखंड। माउंट त्रिशूल आरोहण पर गया नौसेना दल, जो शुक्रवार की सुबह हिमस्खलन (बर्फीले तूफान) की चपेट  में आ गया था। आज यानि शनिवार को उनमें से चार अधिकारियों के शव मिल गए हैं।

Advertisement

नौसेना हेडक्वार्टर से पैतृक आवास भेजे जाएंगे पार्थिव शरीर

प्राप्त शवों में लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीकांत यादव, लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती, लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी और मास्टर चीफ पैट्टी ऑफिसर हरिओम शामिल हैं। डिप्टी सीएमओ एमएस खाती के अनुसार इन शवों का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव गृह में किया गया और उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को वायुसेना के विशेष विमान से नौसेना हेड क्वार्टर भेज दिया गया। जहाँ से उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास  भेजा जाएगा।

कर्नल बिष्ट के नेतृत्व में चला था तलाशी अभियान

आरोहण में गए लोगों में से दो लोगों की तलाश अब भी जारी है। बता दें यह दल करीब दो हफ्ते पहले माउंट त्रिशूल पर आरोहण के लिए गया था। लेकिन शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे माउंट त्रिशूल कैंप-3 में हुई हिमस्खलन की चपेट में आ गया था। इसमें 6 लोग लापता हो गए थे, तभी से कर्नल अमित बिष्ट के नेतृत्व में लापता सदस्यों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा था।

निम और गुलमर्ग से बुलाई गई थी टीम

इसके तहत शनिवार सुबह जोशीमठ के सैन्य हेलीपैड से थल सेना और वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने त्रिशूल पर्वत के लिए उड़ान भरी, जबकि पैदल मार्ग से सेना और एसडीआरएफ के जवान घटनास्थल की ओर रवाना हुए। इस तलाश अभियान में निम और गुलमर्ग से टीम बुलाई गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें