भाजपा का आरोप, केरल के वाम दलों ने किया दिवंगत CDS बिपिन रावत का अपमान

भाजपा ने केरल के वामपंथी नेताओं और राज्य सरकार से जुड़े लोगों पर दिवंगत जनरल बिपिन रावत के अपमान का आरोप लगाया है। भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर हादसे में हुई चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 11 लोगों की मौत का उपहास उड़ाया है।
केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और वी मुरलीधरन के साथ बीजेपी के प्रवक्ता अनिल बलूनी और कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने राजधानी में शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह इल्जाम लगाया है।
जांबाजों का किया अपमान- राजीव चंद्रशेखर
राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “केरल में वामपंथी राजनीतिक गुर्गों ने इस महीने हुई दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 12 अन्य बहादुर सैनिकों की मौत का उपहास उड़ाया है। यह पूरी तरह से आपत्ति और घृणा करने वाली बात है कि किसी राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने हमारे जांबाजो का अपमान किया है।”
सैनिकों को किया जा रहा है बदनाम- वी मुरलीधरन
वहीं मुरलीधरन ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए सीडीएस बिपिन रावत समेत 11 सैनिकों वाम मोर्चे की सरकार की “सक्रिय मिलीभगत” से “बदनाम” किया जा रहा है।
नायकों का अपमान काफी दुख की बात- अनिल बलूनी
बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत जैसे नायकों के अपमान के लिए लोगों को अनुचित बातों का इस्तेमाल करते हुए देखना काफ़ी दुख देने वाला है।
सत्ता के लालच में गिरे राजनीतिक दल- रिटायर्ड कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़
पार्टी के एक और प्रवक्ता और सेना से रिटायर्ड कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल सत्ता के लालच में इतना नीचे गिर गए हैं कि वे सेना को भी नहीं बख़्श रहे हैं।