Advertisement

जंगलराज और पलटूराम से मुक्त हो बिहार : अमित शाह

Share
Advertisement

Muzaffarpur: गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। शाह ने कहा कि मैं बिहार के लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देता हूं। मैं छठ मैया से प्रार्थना करता हूं कि आने वाले समय में बिहार जंगलराज और पलटूराम से मुक्त हो। अमित शाह ने कहा कि राज्य की जनता से हम कहते हैं कि वह 2024 में बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर भाजपा को ही जिताएं।

Advertisement

नीतीश अब इंडिया गठबंधन से निकलना चाहते है

अमित शाह ने कहा कि नीतीश को इंडिया अलांयस का संजोयक नहीं बनाया गया। इसलिए, वह अब निकलना चाहते हैं। किंतु, उन्हें अब रास्ता नहीं मिल रहा। शाह ने कहा कि आपने लालू यादव के जंगलराज से बचने के लिए भाजपा को वोट दिया। किंतु, पलटूराम ने पलटी मारकर जनादेश का उल्लघंन किया। पलटूराम ने पीएम बनने के लिए जनादेश का द्रोह किया। आने वाले वक्त में बिहार जंगल राज से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो।

आतंकवाद को पूरी तरह से किया जा रहा खत्म

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैं पलटूबाबू को कहने आया हूं कि पीएम मोदी ने बीते नौ वर्ष में देश से आतंकवाद को समाप्त करने का कार्य किया है। शाह ने कहा कि आरजेडी और जेडीयू जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के पक्ष में नहीं थे। वे कहते थे कि धारा 370 हटेगी, तो खून की नदियां बहेंगी। किंतु, किसी ने कंकड़ फेंकने की भी हिम्मत नहीं की। आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है।

एक को पीएम बनना है और दूसरे को सीएम

अमित शाह ने विपक्ष के इंडिया अलांयस पर भी बात की। शाह ने कहा कि इंडिया गठबंधन का एक ही एजेंडा है और वह है पीएम मोदी का विरोध करना। भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले नीतीश कुमार आज इन लोगों के साथ बैठकर सत्ता का सुख भोग रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि ये परिवार की दुकान चलाने वाले लोग हैं। एक को पीएम बनना है और दूसरे को अपने बेटे को सीएम बनाना है।

यह भी पढ़े : Nepal Earthquake: नेपाल में बार-बार भूकंप आने का भौगोलिक कारण क्या है? जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें