,">
Advertisement

ASI report on Gyanvapi: मुस्लिम पक्ष ने एएसआई की रिपोर्ट को लेकर व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया

ASI report on Gyanvapi

ASI report on Gyanvapi

Share

ASI report on Gyanvapi:

Advertisement

मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी ज्ञानवापी एएसआई की रिपोर्ट पर संदेह जताया है। AISI की रिपोर्ट के अनुसार हिंदू मंदिरों पर मुहर लगा दी गई है। यह रिपोर्ट (ASI report on Gyanvapi) बताती है कि वहां एक बड़ा हिंदू मंदिर था। मुस्लिम पक्ष ने अब इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इस बारे में मस्जिद संरक्षक (ASI report on Gyanvapi)अंजुमन इंतिजामिया मसाजिद (AIM) ने बयान दिया है। हिंदू और मुस्लिम समुदायों में इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बता दें कि मस्जिद के संरक्षक अंजुमन इंतिजामिया मसाजिद (एआईएम) ने कहा कि एएसआई ने ज्ञानवापी परिसर के भीतर मलबे के ढेर में पाए गए मूर्तियों के टुकड़े मूर्तिकारों ने वहां फेंके होंगे, जो इसे ध्वस्त करने से पहले एक इमारत में किराए पर लिया था।

You May Also Like

वकील का कहना है कि

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने भी इस दावा को बेकार बताया है। उनका कहना है कि ज्ञानवापी पर एएसआई की वैज्ञानिक सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रत्येक मूर्ति और कलाकृति की आयु, युग, व्यास और सभी संबंधित जानकारी भी बताती है जो मलबे से बरामद हुई हैं। AIIM ने कहा कि वह इस रिपोर्ट को देखने के लिए कानूनी विशेषज्ञों को शामिल करेगा। उसके वकील ने इसकी जांच पूरी होने के बाद ही प्रतिक्रिया देने की घोषणा की है।

क्या है पूरी बहस?

बता दें कि ज्ञानवापी पर लंबे समय से बहस चल रही है। मामला न्यायालय में है। हिंदू पक्ष का कहना है कि एक मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी। पिछले साल वाराणसी की अदालत ने सर्वे का आदेश दिया था, जिसकी रिपोर्ट अब सामने आई है। 2022 में पांच हिंदू महिलाओं ने न्यायालय में पूजा करने की अनुमति मांगी थी।

यह भी पढ़ें- Maharashtra: मराठा आरक्षण आंदोलन खत्म, CM शिंदे के हाथ से जूस पीकर अनशन तोड़ेंगे मनोज जरंगे

Hindi Khabar App:https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hindikhabar देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *