Advertisement

Artificial Intelligence: एसएपी की इस योजना से 8000 नौकरियों पर पड़ेगा असर

एसएपी की इस योजना से 8000 नौकरियों पर पड़ेगा असर

एसएपी की इस योजना से 8000 नौकरियों पर पड़ेगा असर

Share

Artificial Intelligence :

Advertisement

जर्मन सॉफ्टवेयर कंपनी SAP SE अपनी बिजनेस का तरीका (Artificial Intelligence) बदलने जा रही है। कंपनी अब AI (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल करेगी। इससे उसका काम करने का तरीका बदल जाएगा। एसएपी कंपनियों को डिजिटल ढ़ांचा प्रदान करता है। अब कंपनी बड़े पैमाने पर AI को अपनाएगी l

Advertisement

बता दें कि  SAP SE ने मंगलवार को 8,000 भूमिकाओं को कवर करते हुए 2 बिलियन यूरो की पुनर्गठन योजना का उद्घाटन किया। यह $2.17 बिलियन अमेरिकी डॉलर होता है। इससे 8 हजार नौकरियां प्रभावित होंगी। इसकी वजह यह है कि कंपनी एआई संचालित व्यावसायिक क्षेत्रों में विकास पर ज्यादा ध्यान देना चाहती है।

एक लाख से अधिक कामगार

कम्पनी का अनुमान है कि जेनेरिक AI से उसका व्यापार पूरी तरह से बदल जाएगा। कम्पनी ने कहा कि वह पुनर्गठन की योजना बना रही है ताकि बिजनेस एआई जैसे महत्वपूर्ण विकास क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दे सके। SAP की वेबसाइट के अनुसार 105,000 से अधिक लोग काम करते हैं।

मंगलवार को, कंपनी ने अलग से 2024 के क्लाउड राजस्व को 17 बिलियन यूरो से 17.3 बिलियन यूरो करने का अनुमान लगाया, साथ ही अपने 2025 के आंकड़े को अपडेट करते हुए लगभग 16.2 बिलियन यूरो के समायोजित क्लाउड सकल लाभ का अनुमान लगाया।

बड़े निवेश

बता दें कि यह कंपनी पिछले कुछ सालों में भारत में तेजी से बढ़ी है। ग्राहकों की समस्याएं इससे हल होती हैं। इसके लिए यह बहुत सारे AI निवेश कर रहा है। बताया जा रहा है कि इसे काम करना बहुत आसान होगा। यह गलतियों से भी बचाएगा। इसका बहुत अधिक प्रभाव और लाभ होगा।

यह भी पढ़ें- http://Inflation in Pakistani: भारत देखने के बाद इस पाकिस्तानी शख्स ने जमकर लगा दी क्लास

Follow Us On :  https://twitter.com/HindiKhabar?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *