Advertisement

युद्ध के बीच बुनियादी चीजों के लिए मोहताज फिलिस्तीन के लिए भारत ने भेजी 38 टन राहत सामग्री

Share
Advertisement

नई दिल्ली: इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच चल रहे युद्ध (War) के बीच भारत ने फिलिस्तीन (Palestine) को मानवीय मदद भेजी है। राहत सामग्री (Relief Material) लेकर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का C17 विमान सुबह 8 बजे हिंडन एयरबेस से रवाना हुआ। यह दोपहर 3 बजे तक मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे पर उतरने वाला है।

Advertisement

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध लगातार जारी है। इस युद्ध में प्रभावित फिलिस्तीन के लोगों के लिए भारत ने रविवार को 38 टन आपदा राहत सामग्री भेजी है। भारत के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रविवार को यह जानकारी दी। भारत द्वारा भेजी जा रही मानवीय मदद में तरल पदार्थ और दर्द निवारक दवाओं को शामिल किया गया है। तकरीबन 38 टन आपदा राहत सामग्री में टेंट, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, बुनियादी स्वच्छता उपयोगिताएं, पानी शोधन गोलियां आदि शामिल हैं। चिकित्सा आपूर्ति में जरुरी जीवन रक्षक दवाएं और आपातकालीन चिकित्सा स्थितियों से निपटने के उद्देश्य से सुरक्षात्मक और सर्जिकल वस्तुएं भी शामिल हैं।

राफा सीमा के रास्ते गाजा में दाखिल हुए राहत सामग्री से भरे ट्रक

शनिवार को मानवीय मदद ले जाने वाले तकरीबन 20 ट्रकों को अंततः मिस्र की राफा सीमा के माध्यम से गाजा पट्टी में प्रवेश करने की इजाजत दी गई। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेबियस ने जानकारी दी कि 2 मिलियन से अधिक लोगों वाले एन्क्लेव में जरूरतें कहीं ज्यादा हैं।

इजरायल-गाजा में मारे जा रहे है हजारों लोग

7 अक्टूबर को हमास के खिलाफ हमला शुरू करने के बाद इजरायल ने उसके खिलाफ जवाबी हमला शुरू कर दिया और बीतते हर दिन के साथ यह युद्ध गहराता जा रहा है। सनद रहे कि हमास के हमले में इजरायल में 1400 से अधिक लोगों की मौत हुई। इसके अलावा गाजा में इजरायली सेना की कार्रवाई में 4100 से ज्यादा लोगों की जान गई है।

यह भी पढ़े: Rajasthan Assembly Elections 2023: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में वसुंधरा समर्थकों के नाम, कांग्रेस ने भी जारी की पहली लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *