Advertisement

गोवा जा रहे क्रूज शिप पर फिर मिले 143 संक्रमित, अब तक 209 मामले आए सामने

क्रूज शिप
Share
Advertisement

मुंबई: नए साल पर मुंबई से गोवा जा रहे कार्डेलिया क्रूज शिप में फिर से 143 कोरोना संक्रमित निकले है। अब क्रूज पर संक्रमितों की संख्या 209 हो गई है।

Advertisement

बता दें इस शिप पर तकरीबन 2000 यात्री मौजूद थे। कोरोना के संक्रमण के बाद गोवा सरकार ने यात्रियों को गोवा में जहाज से उतरने की अनुमति नही दी है। सभी संक्रमितों को शिप के अंदर ही आइसोलेट किया गया है।

ये वही क्रूज शिप है जो बीते महीनों आर्यन खान की ड्रग्स पार्टी की वजह से चर्चा में आया था। आमतौर पर इस क्रूज शिप को मुंबई से गोवा, लक्षद्वीप और कोच्चि के लिए बुक किया जाता है। शिप में रेस्त्रां, बार, थियेटर, कॉन्फ्रेंस रूम, प्लेयिंग एरिया, जिम, ओपन सिनेमा और अस्पताल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। इसमें यात्रा के लिए 17,700 रुपये से लेकर 53,100 रुपये तक देने पड़ते हैं।

Photo: Cordelia

कोरोना की वजह से देश के कई राज्यों ने पाबंदियां लगा दी हैं। सिर्फ महाराष्ट्र में ही पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,538 नए मामले सामने आए है, इस दौरान 5,331 लोग डिस्चार्ज हुए और 8 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं ओमिक्रोन के मामले 797 है जिसमें से 330 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

सिर्फ मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 15,166 नए मामले सामने आए हैं, अब 714 मरीजों की रिकवरी हुईं है और कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है।

Read Also: देश में तेजी से चल रहा 15 से 18 साल के युवाओं का टीकाकरण अभियान, अब तक एक करोड़ से ज्यादा लगी डोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *