Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी चेतावनी, कोरोना को गंभीरता से लें ताकि न आए तीसरी लहर

Share
Advertisement

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रेस वार्ता में कहा है कि दुनिया में तीसरी लहर आती दिख रही है और ये भारत में न आ पाए इसके लिए हम सबको प्रयास करना होगा। नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर दिखाई दे रही है। उनके मुताबिक हमारे देश में कोरोना की तीसरी लहर ना आए, हमें इसके लिए साथ मिलकर काम करना होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31443 नए केस सामने आए हैं। पिछले हफ्ते से कोरोना मामलों में 6% की कमी देखी गई हैं। देश में अब सिर्फ 73 जिले ऐसे हैं, जहां 100 से ज्यादा कोरोना के मामले रोजाना दर्ज हो रहे हैं। वहीं मंत्रालय ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर लोगों से सावधानी बरतने और कोरोना नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हम सभी लोगों से अनुरोध करना चाहते हैं कि कोविड की तीसरी लहर को गंभीरता से लें, क्योंकि जब हम कोविड-19 की तीसरी लहर के बारे में बात करते हैं तो हम इसे मौसम के अपडेट के रूप में ले रहे हैं और इसकी गंभीरता और इससे जुड़ी हमारी जिम्मेदारियों को नहीं समझ रहे हैं।

वहीं कोरोना वायरस के मामलों में हो रही बढ़ोतरी पर लव अग्रवाल ने बताया कि मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में मामलों में और बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी तरह, कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां मामलों में कमी आई है लेकिन अभी भी इसे पठार के रूप में देखा जा रहा है।

लव अग्रवाल ने कहा कि हमने 11 राज्यों में कोविड-19 मैनेजमेंट के लिए केंद्रीय टीमों को राज्य सरकारों की मदद के लिए भेजा है। पूर्वोत्तर के राज्यों के अलावा, टीमों को महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, केरल और ओडिशा भेजा गया है, क्योंकि इन राज्यों में भी मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड उपयुक्त व्यवहार न अपनाने पर लोगों को चेताया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आएगी या नहीं ये प्रकृति से ज्यादा हमारी प्रवृति पर निर्भर करता है। बाजारों और पर्यटक स्थलों पर लग रही भीड़ का और मास्क न पहनने का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जब लोग कोरोना की तीसरी लहर को गंभीरता से नहीं ले रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें