Bihar Politics: नरेंद्र नारायण यादव बनें बिहार विधानसभा के 19वें उपाध्यक्ष

Bihar Politics: जदयू विधायक नरेंद्र नारायण यादव बिहार विधानसभा के 19वें उपाध्यक्ष बने. उनके उपाध्यक्ष बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने उन्हें बधाई दी. जदयू नरेंद्र नारायण यादव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी नेता माना जाता है.
22 फरवरी को किया था नामांकन दाखिल
जदयू नेता नरेंद्र नारायण यादव ने उपाध्यक्ष पद के लिए गुरूवार 22 फरवरी को नामांकन किया था. वहीं नामांकन के अगले दिन 23 फरवरी को विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होते ही उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन हुआ. विधानसभा अध्यक्ष ने उनके प्रस्तावकों के नाम का एलान कर निर्वाचित घोषित किया.
Bihar Politics: बिहार विधानसभा के 19वें उपाध्यक्ष बने
बता दें कि नरेंद्र नारायण यादव बिहार विधानसभा के 19वें उपाध्यक्ष होंगे. इससे पहले महेश्वर हजारी बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष थे. कुछ दिन पहले उन्होंने स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद नरेंद्र नारायण यादव ने इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया था.
ये भी पढ़ें-Bihar News: सीएम नीतीश-अपना जिंदाबाद कहते रहिये और मेरा…,जानें क्यों आया नीतीश को गुस्सा
Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई
नरेंद्र नारायण यादव ने उपाध्यक्ष पद पर चुने जाने पर सदन के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है. नरेंद्र नारायण यादव के उपाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सदन नेता सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, राजद नेता भाई वीरेंद्र, भाकपा माले के महबूब आलम समेत कई नेताओं ने बधाई दी.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप