संसद भवन में बोले नरेंद्र मोदी… हमारा ये अलायंस सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा

Narendra Modi in Sansad Bhawan

Narendra Modi in Sansad Bhawan

Share

Narendra Modi in Sansad Bhawan: संसद भवन में एनडीए सांसदों की एक बैठक आयोजित की जा रही है. बता दें कि एनडीए ने 292 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. अब एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. वहीं इस बैठक में जब बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी पहुचे तो पूरा संसद भवन मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. इस बैठक के दौरान अनुप्रिया पटेल, नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान, जेपी नड्डा अमित शाह ने भी संबोधन किया. इस दौरान नरेंद्र मोदी को को भाजपा संसदीय दल के नेता, एनडीए के संसदीय दल के नेता व लोकसभा के नेता के रूप में चुना गया।

बैठक के दौरान अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने कहा, एनडीए हिंदुस्तान का सबसे सफल प्री-पोल अलायंस है. मैं ह्रदय से सबका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं. खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह का मुझे स्वागत करने का अवसर मिला है. जो साथी विजयी होकर आए हैं, वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं.  जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात परिश्रम किया है। इतनी भयंकर गर्मी में हर दल के कार्यकर्ता ने जो पुरुषार्थ और परिश्रम किया है, मैं आज उनको सिर झुकाकर नमन करता हूं। मेरा बहुत सौभाग्य है. एनडीए के नेता के रूप में आप सब साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर नया दायित्व दिया है और इसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं.

उन्होंने कहा, हिंदुस्तान के इतने महान लोकतंत्र की ताकत देखिए कि एनडीए को आज देश के 22 राज्यों में लोगों ने सरकार बनाकर उनको सेवा करने का मौका दिया है। हमारा ये अलायंस सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा है। 2019 में मैंने एक बात पर बल दिया था विश्वास. जब आप मुझे फिर से एक बार ये दायित्व देते हैं तो इसका मतलब है कि हम दोनों के बीच आपस में विश्वस का सेतु अटूट है. ये अटूट रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है. ये सबसे बड़ी पूंजी होता है. आप सबके लिए जितना धव्यवाद करूं, उतना कम है. हम न हारे थे न हारे हैं. हम विजय को पचाना जानते हैं.

नरेंद्र मोदी ने कहा, एनडीए के सत्ता प्राप्त करने का या सरकार चलाने का कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है। ये राष्ट्र प्रथम की मूल भावना से नेशन फर्स्ट के प्रति कमिटेड, वैसा ये समूह है। एनडीए सरकार ने देश को गुड गवर्नेंस दी है और एक प्रकार से एनडीए कहते ही गुड गवर्नेंस का पर्यायवाची बन जाता है। हम सबके केंद्र बिंदु में गरीब कल्याण और गुड गवर्नेंस सर्वोपरि रहा है। मैं बहुत जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि अगले 10 साल में गुड गवर्नेंस, विकास, नागरिकों के जीवन में क्वॉलिटी ऑफ लाइफ… मेरा व्यक्तिगत रूप से एक ड्रीम है। हम विकास का नया अध्याय लिखेंगे, गुड गवर्नेंस का नया अध्याय लिखेंगे, जनता-जनार्दन की भागीदारी का नया अध्याय लिखेंगे, और सब मिलकर के विकसित भारत के सपने को साकार करके रहेंगे।

उन्होंने कहा, इस चुनाव में दक्षिण भारत में एनडीए ने एक नई राजनीति की नींव मजबूत की है। कर्नाटक और तेलंगाना… जहां अभी हाल ही में उनकी (कांग्रेस) सरकारें बनी थीं। लेकिन पल भर में इनसे लोगों का विश्वास टूट गया और एनडीए को गले लगा लिया। मैं तमिलनाडु की टीम को भी बधाई देना चाहता हूं। आज तमिलनाडु में काफी तेजी से एनडीए का वोट शेयर बढ़ा है। इसी तरह पहली बार केरल से हमारा प्रतिनिधि बन कर आया है।

उन्होंने कहा, 4 जून के पहले ये लोग (इंडी गठबंधन) ईवीएम को लगातार गाली दे रहे थे और ये लोग तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र की प्रक्रिया के प्रति लोगों का विश्वास ही उठ जाए। मुझे तो लगता था कि इस बार ये लोग ईवीएम का अर्थी जुलूस निकालेंगे, लेकिन 4 जून को शाम आते-आते उनको ताले लग गए… ईवीएम ने उनको चुप कर दिया। ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है। लोकसभा चुनाव 2024 के जो नतीजे हैं अगर हर पैरामीटर पर देखेंगे तो दुनिया ये मानती है और मानेगी कि ये एनडीए का महाविजय है। 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 के आंकड़े को भी नहीं छू पाई।

10 साल में हमने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला है. गरीब कल्याण का एक मजबूत सुरक्षित कवच दिया है. उन्हें प्रेरणा दी है कि अब मुझे गरीब नहीं रहना है. चार करोड़ परिवारों को घर दे पाए हैं. अब तीन करोड़ और नए घर देंगे. 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को मुफ्त इलाज की व्यवस्था करना हमारे तीसरे कार्यकाल की गारंटियां हैं.

मिडिल क्लास को सुविधा यह हमारी प्राथमिकता है. मिडिल क्लास की बचत बढ़ाने और क्वालिटी ऑफ लाइफ देने के लिए कार्य करेंगे. पंचायत से पार्लियामेंट तक नारी शक्ति की भागीदारी हमारा कमिटमेंट है. वो दिन दूर नहीं जब हमारे सदन में बड़ी तादात में माताएं बहनें देश का नेतृत्व करेंगी. G-20 में भी महिलाओं के डवलेप्मेंट का विषय उठाया है. यह कार्यकाल तेज विकास और बड़े फैसलों का होगा. बिना समय गंवाए हम तीन नंबर की इकॉनमी तक पहुंचना चाहते हैं. भारत दुनिया में एक मन्युफेक्चरिंग हव के रूब में उभर रहा है. सिर्फ टेक्नॉलॉजी में ही नहीं फूड प्रोसोसिंग में भी.

उन्होंने कहा, हम अपनी संस्कृति और विरासत पर ध्यान केंद्रित करेंगे तो यह दुनिया के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा. हमारा काम है कि हम अपने पर्यटन का विकास करें. इस टूरिज्म के बढ़ने से गरीब-अमीर सभी की कमाई होती है. वोकल फॉर लोकल और रीजनल टूरिज्म को भी बल देने का काम करेंगे. गुलामी के दौर से गुजरने के कारण पर उद्यौगिक युग का फायदा नहीं उतना नहीं ले पाए. अब नए युग यानि इस हरित युग में हम भारत का सामर्थ्य सिद्ध करें. इस दौरान नरेंद्र मोदी ने पौधरोपण की अपील की. उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाइए. वैश्विक परिवेश में भारत की भूमिका बढ़ रही है. पिछले 10 साल में भारत की छवि विश्व बंधु की बन चुकी है. भारत की सफल विदेश नीति से अच्छे परिणाम सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें: Maddam Sir Season 2 : महाभारत की द्रोपदी अब नज़र आएंगी सोनी टीवी के फेमस कॉमेडी शो में 

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *