Weather Update: राजधानी में रुक-रुक कर हो रही बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

Delhi Rain
नई दिल्ली: देश की राजधानी में एक बार फिर बारिश का सिलसिला जारी हो गया है। आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में देर रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने आज के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। जिसके बाद एक बार फिर दिल्ली का माहौल ठंडा पड़ने लगा है। मालूम हो कि राजधानी में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर मंगलवार को भी देखने को मिला।
इस बीच दिल्ली में हो रही रुक-रुक बारिश और तेज हवाओं से राजधानी के तापमान में गिरावट दर्ज कि गई है। हालांकि मौसम विभाग पहले ही अपना अनुमान व्यक्त कर चुका था। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही अधिकतम 22 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।
दिल्ली में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक दिल्ली के समेत नरेला, बवाना, हरियाणा के सोनीपत, खरखौदा, गुरुग्राम, जींद, हिसार, सिवानी, गन्नौर, रोहतक, झज्जर, यूपी के बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, राजस्थान के पिलानी, भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, कोटपुतली और आसपास के क्षेत्रों में आज मध्यम बारिश होने की संभावना है।