एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : ज्ञान की धरती पर ‘हॉकी के उत्सव’ का उल्लास
Nalanda Trophy Gaurav Yatra : इतिहास के कई यादगार और सुनहरे पन्नों को समेटे बिहार और बिहार में बसा एक शहर नालंदा. वैसे तो यह शहर किसी पहचान का मोहताज नहीं है. प्राचीन काल में शिक्षा का प्रमुख केंद्र रहा यह शहर अब खेल के क्षेत्र में भी एक नया कीर्तिमान गढ़ने की तैयारी में है. यह शहर एक बार फिर नई इबारत लिखेगा. इस बार इस इबारत के केंद्र में होंगी नारी शक्ति और खेल के प्रति उनका जीतने का जज्बा. इस नई इबारत के गवाह होंगे देश-प्रदेश से आए हजारों दर्शक और किरदार होंगी भारत सहित एशियाई देशों से आई वो महिला खिलाड़ी जो खेल के मैदान पर हॉकी को थामे जीत का गोल दागने को बेताब होंगी. दरअसल नालंदा में एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 11 से 20 नवंबर के बीच होना है. बिहार को एक बार फिर विश्व स्तरीय पहचान दिलाने के लिए इस आयोजन का स्थान होगा नालंदा के राजगीर का खेल स्टेडियम.
‘हिन्दी ख़बर ने की खास बातचीत’
इसी कार्यक्रम के क्रम में जब नालंदा के खंडहर में कई जिलों में घूमने के बाद ‘ट्रॉफी गौरव यात्रा’ पहुंची तो वहां मौजूद बच्चों से लेकर विभिन्न अधिकारियों, महिलाओं और अन्य लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. शानदार धुन में बजते साज और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच इस ‘ट्रॉफी गौरव यात्रा’ का स्वागत किया गया. इस दौरान इस आयोजन को सफल बनाने में लगे मुख्य अधिकारियों और वहां मौजूद बच्चों से ‘हिन्दी ख़बर’ ने खास बातचीत की.
ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने के लिए टिकट निशुल्क
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने हिन्दी ख़बर को बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रदेश के विभिन्न विभागों की टीम पूरी तत्परता से जुटी हुई हैं. दर्शकों को लिए टिकट फ्री किया गया है. इसके लिए लोग ‘टिकट जिनी’ एप से फ्री टिकट पा सकते हैं. उन्होंने बताया कि दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस आयोजन का हिस्सा बनाने के लिए सरकार की ओर से टिकट निशुल्क रखी गई है. उन्होंने कहा कि हम इसे एक पर्व के रूप में ले रहे हैं. इसलिए हम लोगों का स्लोगन है कि ‘हॉकी का पर्व, बिहार का गर्व’.
सुरक्षा के भी रहेंगे पुख्ता इंतजाम
वहीं उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है. उनकी बस के साथ पुलिस एस्कॉट पर साथ रहेगा. वहीं शहर में सुचारू ट्रैफिक आदि व्यवस्थाओं के लिए भी बेहतर प्रबंध किए गए हैं.
होटल और रेस्तरां में होगी हेल्पडेस्क
नालंदा के नगर आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि इस आयोजन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. यह बहुत ही गौरवशाली क्षण है. मुख्य आयोजन से पहले दस तारीख तक यहां आयोजन चलेंगे. वहीं डीएम, नालंदा ने बताया कि इस आयोजन के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. जिन स्थानों पर आयोजन में भाग लेने वाली टीमें और पर्यटक या दर्शक ठहरेंगे. वहां पर पुलिस हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है. पुलिस हमेशा उनकी मदद के लिए तत्पर रहेगी. वहीं उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों से समन्वय कर योजनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
उत्साह से लवरेज हैं लड़कियां
इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद विभिन्न जगह से आए खिलाड़ियों और लड़कियों से जब बात की गई तो उन्होंने प्रदेश के मुखिया सीएम नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें बहुत खुशी मिल रही है. अब प्रदेश में लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. वहीं आयोजन के दौरान काफी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया.
यह भी पढ़ें : Punjab : 50,000 रुपये रिश्वत के आरोप में पूर्व SHO और ASI गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप