Punjab : 50,000 रुपये रिश्वत के आरोप में पूर्व SHO और ASI गिरफ्तार

Arrested in bribe case
Share

Arrested in bribe case : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत सोमवार को पटियाला जिले के थाने भादसों का पूर्व एस.एच.ओ. इंदरजीत सिंह (पुलिस सब-इंस्पेक्टर) और सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) अमरजीत सिंह को 50,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए, चंडीगढ़ में विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोनों पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो थाने पटियाला रेंज में पहले से दर्ज एफ.आई.आर. के तहत गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि यह मुकदमा एक शिकायत की जांच के बाद दर्ज किया गया था, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उक्त थाने में उसके खिलाफ दर्ज एफ.आई.आर. को रद्द करने के बदले इन पुलिसकर्मियों ने रिश्वत के रूप में 50,000 रुपये लिए थे और इसके बाद 35,000 रुपये और मांग रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : Bihar :  एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ‘ट्रॉफी गौरव यात्रा’ का शुभारंभ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *