नालंदा के किसान को दिल्ली में मिलेगा सम्मान, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में होंगे शामिल

Nalanda Farmer will be honored

Nalanda Farmer will be honored

Share

Nalanda Farmer will be honored : केंद्र सरकार महिला, युवा, किसान के हित में कार्य करने का संकल्प कई बार दोहराती है. इस बार किसान के प्रति केंद्र सरकार का सम्मान दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी देखने को मिला. सरकार की ओर से किसानी, पशुपालन, बागवनी में विशेष मुकाम हासिल करने वालों को केंद्र सरकार की ओर से स्वतंत्रात दिवस के कार्यक्रम में दिल्ली आमंत्रित किया गया है. बताया गया कि इस दौरान उनके आने-जाने का खर्च और दिल्ली भ्रमण का खर्च भी सरकार उठाएगी.

एक ओर जहां देश स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ की तैयारियों में जुटा है, वहीं नालन्दा के एक किसान ने इतिहास रच दिया है। सोहडीह के प्रगतिशील किसान राकेश कुमार को इस साल दिल्ली के लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में ‘विशेष अतिथि’ के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह नालन्दा के लिए गौरव का क्षण है।

राकेश कुमार एक ऐसे किसान हैं, जिन्होंने खेती को एक कला का रूप दिया है। आलू उत्पादन में उनका नाम प्रदेश में चर्चित है। इतना ही नहीं, उन्होंने जिले में सबसे पहले जैविक खेती की शुरुआत की। आज वे शेरे बिहार सोहडीह कृषक समूह के अध्यक्ष हैं। उनका जोश और कृषि के प्रति समर्पण ही है कि उनके प्रयासों से सोहडीह में दो साल पहले पहली बार साल भर फूलगोभी की खेती संभव हुई। आज जिले के कई किसान उनकी राह पर चल रहे हैं।

केंद्र सरकार ने इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में किसानों को विशेष महत्व दिया है। देश के विभिन्न राज्यों से चुने गए किसानों को लाल किले पर आमंत्रित किया गया है। इन किसानों का चयन विभिन्न मानकों पर किया गया है। जिन किसानों को यह सम्मान मिला है, वे पीएम किसान सम्मान योजना के लाभार्थी हैं और कृषि के साथ-साथ बागवानी, पशुपालन आदि क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।

राकेश कुमार की पत्नी सुषमा कुमारी उनके साथ इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेंगी। बिहार के अन्य किसानों ने भी राकेश कुमार को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। राकेश कुमार कहते हैं कि किसानों को राष्ट्रीय पर्व पर बुलाना यह एक अच्छी पहल है। इससे किसानों का मनोबल बढ़ेगा और अच्छे ढंग एवं नई तकनीक से खेती करेंगे। हमारा सरकार से आग्रह है कि जो किसान अलग और बेहतर तकनीक से खेती कर रहे हैं। उन्हें ऐसे मौको पर बुलाकर उनका मनोबल बढ़ाने का काम करें। आने जाने और रहने का पूरा खर्च सरकार उठा रही है। इसके साथ ही दिल्ली भी घुमाया जाएगा। प्रधानमंत्री करीब 10 मिनट तक उन लोगों से बातचीत करेंगे।उम्मीद है कि राकेश कुमार का यह सम्मान अन्य किसानों को भी प्रेरित करेगा और वे भी कृषि के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करेंगे।

रिपोर्ट: आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें : Bihar : एक सिलेंडर में लगी आग, दस दुकानों का सामान खाक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *