Bihar : एक सिलेंडर में लगी आग, दस दुकानों का सामान खाक

Fire incident in Jamui
Share

Fire incident in Jamui : सोमवार की अहले सुबह चार बजे सिकंदरा चौक के पास अग लगी की एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां चाय की एक दुकान में गैस सिलेंडर लीकेज रहने की वजह से शुरू हुई आग ने फुटपाथ पर बसी करीब 10 दुकानों को अपने चपेट में लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें इतनी विकराल रूप धारण कर चुकी थीं कि सात दुकानों को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया। बाद में पहुंची अग्नि शमन वाहन द्वारा अन्य दुकानों को बेकाबू आग की लपटों से बचाया गया। जलने वाली दुकानों में मिठाई, फूल, आलू, सैलून सहित अन्य दुकान शामिल हैं।

बताया जाता है कि सोमवार की सुबह चार बजे सिकंदरा निवासी सुरेंद्र पंडित अपने चाय का दुकान खोलने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान चाय बनाने के लिए जैसे ही वे गैस चूल्हा जलाने का प्रयास कर रहे थे, वैसे ही गैस सिलेंडर लीकेज रहने की वजह से आग लग गई. कुछ ही देर में सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और आग चारों ओर फैल गई। सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ मौके पर लग गई लेकिन सिकंदरा चौक पर पानी की किल्लत की वजह से लोगों को आग बुझाने में परेशानी हो रही थी.

जब तक अग्नि शमन वाहन पहुंचा  तब तक सात दुकान लोगों के नजरों के सामने ही जलकर राख हो गईं। हालांकि घटना स्थल पर बीडीओ, सीओ,  थानाध्यक्ष के अलावा अन्य अधिकारी पहुंचकर घटना का जायजा ले रहे हैं। वहीं पीड़ित दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट: मुकेश कुमार, संवाददाता, जमुई, बिहार

यह भी पढ़ें : CM विष्णुदेव साय ने किए भोरमदेव बाबा के दर्शन, रुद्राभिषेक भी किया, उप मुख्यमंत्री भी रहे साथ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *