‘ऐसी कोई इतनी बड़ी घटना नहीं हुई…’, नागपुर हिंसा पर बोले प्रफुल्ल पटेल

Nagpur Violence

Nagpur Violence

Share

Nagpur Violence : महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार की शाम हिंसा भड़की। इसी को लेकर नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में प्रफुल्ल पटेल का बयान आया है। उन्होंने कहा कि सभी समुदाय के लोग एक-दूसरे के साथ प्रेमभाव से रहते हैं। ऐसी कोई इतनी बड़ी घटना नहीं हुई है।

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि नागपुर में जो घटना हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। केवल अफवाह के कारण यह घटना हुई। नागपुर में कभी ऐसा होता नहीं है। बहुत ही शांतिप्रिय शहर है। सभी समुदाय के लोग एक-दूसरे के साथ प्रेम भाव से रहते हैं। ऐसी कोई इतनी बड़ी घटना नहीं हुई है कि विपक्ष को इतना ज्यादा शोर मचाना चाहिए। उनका काम है कि लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करें और उन्हें सरकार का साथ देना चाहिए।

मंत्री नितेश राणे ने कहा है कि सरकार जो कर रही है, लेकिन हिंदू संगठन अपना काम कर रहे हैं। इस पर राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जो भी वो बोलें, वह विषय नहीं है। सीएम फडणवीस ने जो कहा है, वह सही है, जो उन्होंने कहा, वह सरकार की भूमिका है और सभी पार्टी की भूमिका है।

यह भी पढ़ें : औरंगजेब का डर फैलाकर देश को खत्म करने जा रहे हैं ये लोग : संजय राउत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें