Nag Panchami 2023: कब है नाग पंचमी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, महत्व

नागपंचमी के दिन भगवान भोलेनाथ और नाग देवता की पूजा की जाती है. पंचमी तिथि नाग देवता को समर्पित है और नागपंचमी के दिन अष्ट नाग देवताओं की पूजा की जाती है. ऐसा करने से जीवन में खुशहाली और समृद्धि रहती है।
खूब धन-दौलत मिलती है. इस साल नागपंचमी 21 अगस्त 2023, सोमवार को पड़ रही है. नागपंचमी का सोमवार के दिन पड़ना बहुत शुभ होता है क्योंकि सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा की जाती है. इसके अलावा नागपंचमी पर एक बेहद शुभ योग भी बन रहा है।
नाग पंचमी का महत्व धार्मिक और सांस्कृतिक दोनों दृष्टिकोण से है. इस पंचमी तिथि पर नाग और सर्प देवता की पूजा का आयोजन किया जाता है, क्योंकि हिन्दू धर्म में नाग देवता को भगवान शिव का एक महत्वपूर्ण अंग माना जाता है।
इस दिन नाग और सर्पों को दूध, धूप, फूल, सिंदूर, गांठ आदि से भोग लगाए जाते हैं. इसके साथ ही इस दिन रुद्राभिषेक करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है. जिन जातकों की कुंडली में काल सर्प दोष है उनके लिए इस दिन पूजा करना बड़ा महत्व रखता है।