TRP List में ‘नागिन’ 6 ने बनाई जगह, क्या छा रहा है तेजस्वी प्रकाश का जलवा?

बिग बॉस 15 की विनर रहीं तेजस्वी प्रकाश के जलवे और क्यूटनेस से तो हम सब वाकिफ है कि कैसे उन्होनें दर्शकों का दिल जीता था। इन दिनों वो एकता कपूर की मशहूर सीरीयल कलर्स के सुपर नैचुरल शो नागिन 6 में आ रही है।
नागिन 6 नें मचाया धमाल…
जिस नागिन 6 के प्रोमो को देखकर लोगों ने मजाक उड़ाया था। आज वहीं शो की टीआरपी टोप 10 में आ गयी है। यह शो 8वें नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है। उम्मीद है की यह शो जल्द ही टोप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेगा।
क्या है नागिन 6 की कहानी?
नागिन 6 की कहानी काफी हट के है। पिछले नागिन के शोज में आपने देखा था की नागिन अपने परिवार के लिए या फिर प्यार के लिए लड़ती है। लेकिन ये नागिन जरा हट के है। इस बार नागिन अपने देश के लिए लड़ेगी।
यह सीरीयल कोरोना के हालात को मद्देनजर रख बर बनाया गया है। इसे कोविड महामारी से जोड़कर बनाया गया है। इस बार नागिन करेगी लोगों की रक्षा। लोगों को इस काल से बचाने के लिए आ गयी है नागिन। ऐसे में एक देशभक्त नागिन को देखना बरा ही दिलचस्प होगा।