Myanmar Air Strike: म्यांमार आर्मी ने एयर स्ट्राइक, भारतीय सीमा के पास चिन विद्रोहियों को बनाया निशाना

म्यांमार सेना ने एयर स्ट्राइक किया है । म्यांमार आर्मी ने ये स्ट्राइक भारतीय सीमा के पास की है । इसमें कुछ विद्रोहियों को निशाने बनाने की खबर है ।
भारत के मिजोरम से सटी सीमा पर म्यांमार सेना ने विद्रोही-संगठनों के कैंप पर हवाई हमले की बड़ी कार्रवाई की है । इस हमले में म्यांमार के विद्रोही संगठनों से जुड़े कुछ लोगों के हताहत होने की खबर है, लेकिन भारत की सुरक्षा से जुड़े सूत्रों ने साफ किया है कि इस एयर-स्ट्राइक से भारत की सीमा में कोई नुकसान नहीं हुआ है।
आपको बता दे कि म्यांमार की जुंटा यानि कि सैन्य सरकार के निर्देश पर मंगलवार 10 जनवरी को चिन नेशनल आर्मी के विक्टोरिया कैंप पर एरियल-स्ट्राइक को अंजाम दिया गया है ।
चिन नेशनल आर्मी ने म्यांमार के सैन्य-शासन के खिलाफ विद्रोह छेड़ रखा है । भारत के उत्तर-पूर्व राज्य, मिजोरम से सटी म्यांमार की सीमा में विक्टोरिया कैंप में सीएनए का मुख्यालय है । इसी मुख्यालय पर म्यांमार की सेना ने अपने लड़ाकू विमानों से बम गिराए हैं । इस बमबारी में सीएनए के कुछ सदस्यों के मारे जाने और घायल होने की अपुष्ट खबरें हैं ।
आपको बता दें कि म्यांमार से सटी सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी असम राईफल्स की है।