Muzaffarpur: हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया ड्रग तस्कर

मामले की जानकारी देती पुलिस।
शनिवार को हरियाणा एसटीएफ की टीम ने बालूघाट स्थित न्यू कॉलोनी में छापेमारी कर ड्रग्स सप्लायर विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है। वह मुसहरी थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव का रहने वाला है । विनोद ने मुजफ्फरपुर से 40 किलो सूखा डोडा ट्रक से हरियाणा भेजा था । जिसको अंबाला पुलिस ने पड़ाव थाना क्षेत्र में पकड लिया था। मौके से गिरफ्तार गोगी और पॉली नाम के युवकों ने मुजफ्फरपुर के विनोद कुमार से माल खरीदने की बात बताई थी। उनकी निशानदेही पर SI कुलबिन्द्र सिंह के नेतृत्व में हरियाणा एसटीएफ की टीम ने टावर लोकेशन के आधार पर मुजफ्फरपुर नगर थाना के दारोगा अमर राज के साथ छापेमारी कर ड्रग्स सप्लायर विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है।
तस्करों की सप्लाई चैन खंगालने में जुटी पुलिस
हरियाणा एसटीएफ की टीम अब उससे आगे के सप्लायर के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस उसके मोबाइल फोन की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि गया या उसके आसपास से या नेपाल से उसके पास यह मादक पदार्थ की सप्लाई होती होगी। हालांकि हरियाणा एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड ले कर अपने साथ हरियाणा ले गई।
रिपोर्टः मुकेश चौरसिया, संवाददाता, मुजफ्फरपुर, बिहार
ये भी पढ़ेःमिजोरम: असम राइफल्स ने जब्त की 500 करोड़ रुपये की हेरोइन, चार ड्रग तस्कर गिरफ्तार