‘लोग जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं, राज्य सरकार चुप है’, सीएम ममता बनर्जी पर भड़के अधीर रंजन चौधरी 

Adhir Ranjan Chowdhury

ममता सरकार पर बरसे अधीर रंजन चौधरी

Share

Murshidabad Violence : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद हिंसा में घायल लोगों से मिलने पहुंचे बरहामपुर से कांग्रेस के पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “बहुत सारे लोग अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन पुलिस और राज्य सरकार चुप है… लोग जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं, फिर भी राज्य सरकार चुप है।”

यहां हिंदू और मुसलमान साथ-साथ पले-बढ़े हैं: पूर्व सांसद

कांग्रेस के पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “इससे ज़्यादा दुख की बात क्या हो सकती है, मैं यहीं का रहने वाला हूं। मैं यहीं पला-बढ़ा, यहीं राजनीति की, इससे ज़्यादा दुख की बात क्या हो सकती है, मुर्शिदाबाद ऐसा नहीं है… यहां हिंदू और मुसलमान साथ-साथ पले-बढ़े हैं। बाहर से कुछ अलग तरह के तत्व आकर कोई घटना कर सकते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि मुर्शिदाबाद एक सांप्रदायिक जिला बन गया है, ऐसा नहीं है।”

पिता-पुत्र की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बीते दिनों जमकर हिंसा हुई थी। वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले थे जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज के जाफराबाद में पिता-पुत्र की भी हत्या कर दी गई थी। अब हत्या के इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एडीजी दक्षिण बंगाल सुप्रतिम सरकार ने कहा कि इस घटना में गिरफ्तार आरोपी कालू नदाव और दिलदार नदाव भाई हैं।

ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस ने जलियांवाला बाग में अंग्रेजों से कम कुछ नहीं किया…’, फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की स्क्रीनिंग पर बोले मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें