Bihar: रिश्तों को कलंकित करने से लेकर कत्ल तक की दास्तां

Murder of a lady in Supaul
Murder of a lady in Supaul: बिहार के सुपौल में एक महिला की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली. मामले में किसनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई. इसके बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू की. धीरे-धीरे जब केस की तह खुलीं तो कातिल कोई और नहीं बल्कि महिला का समधी निकला. पुलिस के अनुसार आरोपी ने गुनाह स्वीकार किया है.
बताया गया कि क्षेत्र में एक महिला और पुरुष के नाजायज संबंधों की चर्चा थी। दोनों आपस में समधी समधन थे. आरोप है कि इसके बाद आरोपी समधन महिला की एक बहू पर भी गलत नजर डालने लगा। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई.
इसके बाद समधी ने महिला के कत्ल की योजना बनाई. इसके बाद समधी ने महिला(रिश्ते में समधन) का कत्ल कर लाश को ठिकाने लगा दिया। पुलिस को जब शव मिला का मामले की पड़ताल के लिए एक टीम गठित की गई. टीम ने अनुसंधान के क्रम में मामले का खुलासा किया.
आरोपी समधी और मृतका की बेटी को कब्जे में लिया है. वहीं आरोप है कि इसमें समधी के घरवालों की भी संलिप्तता का शक है. एसपी शैशव यादव ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी ने घटना में संलिप्तता को स्वीकार किया है।
रिपोर्टः कुणाल कुमार, संवाददाता, सुपौल, बिहार
यह भी पढ़ें:Bihar: पप्पू यादव की नहीं चली! बीमा भारती पूर्णियां से RJD उम्मीदवार बनीं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप