Bihar: आभूषण विक्रेता पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, मौत

Murder of a Business man
Murder of a Business man: मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलरी कारोबारी पर गोलियां बरसाईं। हादसे में व्यापारी ने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुटी है। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। बताया गया कि लोगों को आता देख बदमाश नदी में कूदकर भाग निकले।
दुकान बंद कर वापस जा रहे थे
घटना बिहार के मुजप्फरपुर की है। यहां बदमाशों ने आभूषण विक्रेता को गोली मारी। इसके बाद घायल को इलाज के लिए गंभीर हालत में बैरिया के प्राइवेट हॉस्पिटल में लाया गया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि वह अपनी दुकान बंद कर वापस जा रहा था तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। मृतक ओमप्रकाश साहेबगंज के राजवाड़ा गांव का रहना वाला था।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे
घटना शनिवार की है। बताते हैं कि गोली लगने के बाद भी ओमप्रकाश बाइक से ढाई सौ मीटर तक चलते चले गए। फायरिंग का शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। लोगों को आता देख बदमाशों ने बाइक छोड़कर नदी में छलांग लगा दी और भाग गए। घटना स्थल से पुलिस ने कारतूस के खाली खोखे और बाइक को जब्त किया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना की जानकारी देते हुए सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Bihar: ‘सीएम नीतीश ने महिला दिवस के प्रतीक रंगों को किया चरितार्थ’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।