JHARKHAND: एसएसबी जवान की पत्नी को मारी गोली, मायके वालों ने पति पर ही लगाया आरोप

Murder in Ranchi
Murder in Ranchi: झारखंड के रांची में एक एसएसबी जवान की पत्नी की हत्या कर दी गई। महिला जब स्कूटी से कहीं जा रही थी तभी कुछ लोगों ने उसे घेर कर उस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद घायल अवस्था में महिला को अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं मायके वालों का आरोप है कि महिला की हत्या उसके पति ने ही करवाई है.
बताया गया कि महिला का नाम गीता टोप्पो था. पति विजय भगत बिहार के गया में एसएसबी जवान के रूप में कार्यरत है. रांची के मांडर टांगरबसली मुख्य पथ पर बूढ़ा खुखरा के पास कंजिया पुल पर यह घटना घटी है. महिला जब स्कूटी से किसी कार्य के लिए जा रही थी तो यहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे घेर लिया और उस कनपटी पर पिस्तौल लगाकर फायरिंग कर दी. महिला की उम्र 32 साल बताई जा रही है.
बताया गया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग गए. गोली की आवाज सुन स्थानीय लोग महिला की ओर दौड़े और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस को भी सूचना दी गई। चिकित्सकों ने महिला के चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं महिला के घरवालों का आरोप है कि उसके पति का किसी अन्य महिला के अफेयर चल रहा था। इसी कारण महिला को रास्ते से हटाने के लिए पति ने ही उसकी हत्या करवाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Bihar: सील बंद अस्पताल में चोरों ने बोला धावा, मशीनरी, अन्य सामान पार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप