Nalanda: मेला देखने के बहाने प्रेमिका से मिलने गया युवक, सड़क किनारे मिला शव

Murder in Nalanda

Murder in Nalanda

Share

Murder in Nalanda: नालंदा में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया गया कि युवक मेला देखने के बहाने अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. इसके बाद युवक की लाश बरामद हुई. आरोप है कि कुछ लोगों ने उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी. परिजनों का कहना है कि जब युवक से आखिरी बार फोन पर बात हुई तो उधर से गाली गलौज की आवाज आ रहीं थीं.

नालंदा में प्रेमिका से मिलने आए एक युवक को पीट पीट कर मार डाला। सड़क किनारे आते-जाते लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। मृतक नवादा जिला के मुफस्सिल थाना इलाके के मंझनपुरा गांव निवासी हीरा यादव के 24 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार है।

युवक के पिता ने बताया कि वह घोसरावा कॉलेज में बीए पार्ट टू की पढ़ाई करने लिए नवादा से नालंदा आता जाता था। छाछुबिगहा गांव की किसी युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। अक्सर वह उससे मोबाइल पर बात किया करता था. इस पर मां और बहन उसे डांट भी लगाती थीं।

गुरुवार की शाम कतरीसराय मेला देखने की बात कह गया था. ढाई बजे रात तक जब वापस नहीं लौटा तो उसे फोन किया. फोन पर गाली गलौज करने की बात सुनाई दी. उसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया। सुबह पुलिस ने घटना की जानकारी दी।

राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि परिजन प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगा रहे हैं. युवक की कही  और हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें: शाम पांच बजे तक बिहार में 46.32 और राजस्थान में 50.27 प्रतिशत मतदान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *