Kasganj : दो दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त को चाकुओं से गोदा, मौत

Murder in Kasganj

घटना की जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी

Share

Murder in Kasganj : कासगंज जिले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के ओनघाट पुल के समीप दिल्ली से आ रहे तीन दोस्तों में किसी बात को लेकर आपस विवाद हो गया। दो दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस खून से लथपथ युवक को सिढ़पुरा स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंची। जहां हालत गंभीर होने के कारण बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।

सिढ़पुरा थाना क्षेत्र की घटना

सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव कलान निवासी हिरदेश पुत्र प्रेम सिंह और हीरापुर निवासी साहिस्ता और गांव का ही एक और युवक आपस में तीनों दोस्त हैं। दिल्ली में रहकर एक साथ मजदूरी करते हैं। वह रविवार की शाम को दिल्ली से गांव आने के लिए निकले थे। आरोप है कि जैसे ही वह सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के ओनघाट पुल के समीप पहुंचे। तभी आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात कहासुनी से लेकर चाकूबाजी तक जा पहुंची। साहिस्ता ने अपने साथी के साथ मिलकर हिरदेश पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किए और उसे मृत जानकर वहीं छोड़कर दोनों फरार हो गए।

सड़क पर ही पड़ा रहा घायल युवक, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

घायल युवक सड़क पर खून से लथपथ अवस्था में पड़ा रहा। सूचना पर पहुंची सिढ़पुरा पुलिस घायल हिरदेश को उपचार के लिए लेकर सिढ़पुरा स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची। जहां गंभीर हालत होने के कारण चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जहां युवक की मौत हो गई। फोरेंसिक टीम ने जिला अस्पताल पहुंच कर फोटो ग्राफी कर सक्ष्यो को एकत्रित किया है। पुलिस जांच पड़ताल कर हत्यारों की तलाश कर रही है। शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है।

परिजनों ने की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम मेधा रूपम जिला अस्पताल में पहुंच गई। मृतक के परिजनों ने डीएम से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। डीएम ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में प्रशासन मृतक के परिजनों के साथ खड़ा है। हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

रिपोर्टः जुम्मन कुरैशी, संवाददाता, कासगंज, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम, साउथ कोरिया को 4-1 से हराया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *