गुरुजी ने दोस्तों के साथ बैठकर खूब पी फिर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी

Murder by a Teacher
Murder by a Teacher: बक्सर नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड इलाके में एक सरकारी शिक्षक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. दोनों दोस्त पहले घर में बैठकर शराब की पार्टी कर रहे थे, बाद में किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद शिक्षक ने अपने दोस्त के ऊपर रॉड से प्रहार कर दिया, जिससे कि वह घायल हो गया. बाद में इलाज के लिए ले जाने पर चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया.
शिक्षक के भाई ने आरोपी शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में पुलिस फिलहाल छानबीन में जुटी हुई है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नगर के स्टेशन रोड में डीएवी स्कूल के सामने शिक्षक द्वारिका पांडेय रहते हैं. मंगलवार को होली के मौके पर उनके कुछ दोस्त उनके घर पहुंचे हुए थे, जहां वह सभी के साथ मिलकर शराब की पार्टी कर रहे थे.
बताया गया कि पार्टी के दौरान ही किसी बात को लेकर दोस्तों के बीच बकझक शुरु हुई. इसके बाद द्वारिका पांडेय ने धनसोई निवासी अपने दोस्त के सिर पर लोहे के रोड से प्रहार कर दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. तुरंत ही उन्हें औद्योगिक थाना क्षेत्र में स्थित माँ शिवरात्रि अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने से पूर्व ही उनकी मृत्यु हो गई. अस्पताल के निदेशक डॉ एके सिंह ने बताया कि घायल युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो गई थी.
द्वारिका पांडेय के छोटे भाई मिथिलेश ने बताया कि शराब पार्टी के दौरान ही आपसी विवाद के दौरान यह हादसा हुआ. उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी बक्सर, मनीष कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में ही शिक्षक ने धनसोई निवासी अपने दोस्त की हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे के कार्रवाई में जुटी हुई है.
रिपोर्टः चन्द्रकान्त, संवाददाता, बक्सर, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: रिश्तों को कलंकित करने से लेकर कत्ल तक की दास्तां
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप