Bihar: करोड़ों पिछड़ों, अति पिछड़ों की मांग पूरी हुई- मुकेश सहनी

Mukesh Sehani
Mukesh Sehani: पटना में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने का स्वागत किया है। केंद्र सरकार के इस फैसले की सराहना करते हुए उन्होंने बधाई दी है।
‘फैसला स्वागत योग्य’
सहनी ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं समाजवाद के लिए संघर्षरत तथा अतिपिछड़ों, शोषितों, पीड़ितों, वंचितों की आवाज ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत उनकी 100वीं जयंती पर केंद्र सरकार द्वारा ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने का फैसला स्वागत योग्य है।
‘हाशिए पर खड़े लोगों में जगाई चेतना’
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी वीआईपी शुरू से ही कर्पूरी ठाकुर के लिए भारत रत्न की मांग करती रही है। आज करोड़ों पिछड़ों, अति पिछड़ों की मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी ने अपने जीवन में हमेशा हाशिए पर रहे लोगों में चेतना जगाने का काम किया। कर्पूरी ठाकुर के विचारों को लेकर ही वीआईपी की स्थापना हुई है और उनके ही सपनों को पूरा करने में यह पार्टी लगी हुई है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: कांशीराम जी को भी भारत रत्न मिलता तो अपार खुशी होती- तेजस्वी यादव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।