सांसदों का सस्पेंशन: लोकसभा से विपक्ष के दो और सांसद सस्पेंड

MPs Suspension

PC: ANI

Share

MPs Suspension: लोकसभा से सांसदों के निलंबन की प्रक्रिया में बुधवार को दो विपक्ष के और सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, केरल कांग्रेस (मणि) के थॉमस चाज़ीकदन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एएम आरिफ़ के ख़िलाफ़ निलंबन की ये कार्रवाई इसलिए हुई है क्योंकि वे सदन के भीतर प्लेकार्ड दिखा रहे थे.

इतनी हुई निलंबित सांसदों की संख्या

जिसके बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस सिलसिले में प्रस्ताव रखा. इसके साथ ही लोकसभा से निलंबित सांसदों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है. वहीं कुल सस्पेंडेड सांसदों की संख्या कुल 143 हो गई है.

गौरतलब है कि संसद की 22वीं बरसी के दिन सुरक्षा में हुई चूक के बाद से विपक्ष के सांसद गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन में जवाब मांग रहे हैं. लेकिन पीएम और एचएम ने अभी तक सदन में जवाब नहीं दिया है. जिसके बाद से ही संसद के शीतकालीन सत्र से सांसदों के निलंबन का सिलसिला जारी है.

MPs Suspension: सोनिया का वार.. सरकार ने की लोकतंत्र की हत्या

आपक बता दें कि इस सत्र में जम्मू कश्मीर को लेकर कई महत्वपू्र्ण विधेयक पास होने थे लेकिन अब तक सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से हो नहीं पाई है. दोनों सदनों से निकाले गए सांसदों पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने पार्टी की संसदीय दल की बैठक में कहा कि ये सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. आजतक के इतिहास में अब तक इतने सांसदों का एक साथ निलंबन नहीं हुआ है.

यै भी पढ़ें: मिमिक्री बाहर हुई तो सदन के भीतर रिजॉल्यूशन क्यों- मल्लिकार्जुन खरगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें