MP: वीडी शर्मा का कांग्रेस पर निशाना, कहा- ‘जनता जानती है दोनों घोषित चोर’

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सियासी हलचल लगातार जारी है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर ताबड़ तोड़ जुबानी हमले कर रही है। इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी विकास और गरीब कल्याण की बात करती है। जबकि कांग्रेस विकास के मुद्दे से भटकाने का काम करती है।
कांग्रेस भूल गई है कि “जय वीरू” घोषित चोर थे, अगर नाथ और दिग्विजय सिंह को ये पसंद है तो जनता बेहतर जानती है कि जय वीरू कौन थे। वहीं, खरगोन में कांग्रेस प्रत्याशी रवि जोशी और उनकी बेटी के वायरल वीडियो पर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति पर चुनाव को ले जाना चाहती है। कांग्रेस का हाथ आतंकवाद के साथ है। जनता 17 तारीख को कांग्रेस को देख लेगी। राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान बंद हो गई है। इन्हें राम मंदिर के पोस्टर लगने पर दर्द होता है। इन्हें बाबरी से प्रेम है तो ये उसके पोस्टर लगाएं।
बाप बेटे को एक दूजे की चिंता
नकुलनाथ के शपथ में आमंत्रित करने वाले वायरल वीडियो पर शर्मा ने कहा कि पिता जी बेटे की चिंता कर रहे हैं बेटा उनकी चिंता कर रहा है। ये भ्रम पालकर चल रहे हैं। पहले दिग्विजय सिंह से पूछ लेना चाहिए कांग्रेस में कौन सीएम बनेगा। शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने दुर्धांत अपराधियों को टिकट दिया। हालांकि शर्मा नाम पूछने पर किसी का नाम नहीं बता पाए। उन्होंने कहा कि नाम सबके सामने हैं। भाजपा के नाराज कार्यकर्ताओं पर उन्होंने कहा कि सब भाजपा के साथ खड़े हैं।
जल्द आएगा घोषणा पत्र
घोषणा पत्र से जुड़े सवाल पर शर्मा ने कहा कि हम जल्द घोषणा पत्र लायेगे। हम कोई फेंक पत्र नहीं लाते हैं। हम जो कहते हैं वो करते हैं। कांग्रेस तो झूठा पत्र जारी करती है। हमारा घोषणा पत्र वही आयेगा जो वास्तविक होगा। राहुल गांधी के एमपी में कम दौरे होने पर उन्होंने कहा कि वे झूठे साबित हो गए हैं। उन्होंने एमपी की जनता को गुमरहा किया था। उनके चेहरे पर कालिख पुत गई है। कांग्रेस उनके हाथ में है ही नहीं। कांग्रेस टूट फूट की दुकान बन गई है।
ये भी पढ़ें:MP Election 2023: MP के दंगल में अब होंगी ताबड़तोड़ रैलियां, पीएम मोदी, खड़गे से लेकर कई दिग्गज पहुंचेंगे