MP: शहडोल का अजीब मामला, सब्जी में डाला टमाटर, पत्नी हो गई खफा
MP: कुछ दिनों से टमाटर की कीमतों ने देश में कोहराम मचा रखा है। आज के समय में टमाटर आम आदमी की पहुंच से बाहर है। वहीं अब मध्यप्रदेश के शहडोल से एक हैरान करने वाला मामला सामने है। जहां एक पति-पत्नी के बीच टमाटर को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी गुस्सा होकर घर छोड़कर चली गई। पीड़ित पति की शिकायत पर दोनों के बीच सुलाह कराने की कोशिश कर रही है।
दरअसल संजीव वर्मन नाम के शख्स टिफिन सेंटर चलाते है उन्होंने खाना बनाते वक्त खाने में टमाटर डाल दिए तो उनकी पत्नी इतनी गुस्सा हो गई की बेटी को लेकर अपनी बहन के घर चली गई। पति ने पत्नी को खूब मनाने की कोशिश की लेकिन फिर भी पत्नी नहीं मानीं।
धनपुरी थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि आरती वर्मन से जब संपर्क किया तो उसने बताया कि संजीव वर्मन उसके साथ शराब के नशे में मारपीट करता है। इसी बात को लेकर वह नाराज है। इसी के चलते वह 4 वर्ष की बेटी के साथ बहन के घर चली गई। वहीं संजीव का कहना है कि विवाद की असली वजह टमाटर ही है।