MP: पांच लाख पेंशनर्स पर शिवराज सरकार मेहरबान, महंगाई राहत चार प्रतिशत बढ़ाने के आदेश जारी
MP: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। जिसे लेकर अब राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई है। चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने करीब पांच लाख पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेंशनरों की महंगाई राहत में चार प्रतिशत महंगाई राहत बढ़ाने के आदेश जारी किया है। इसके साथ ही पेंशनर्स को अब 38 से बढ़कर 42 प्रतिशत महंगाई राहत दी जाएगी।
वित्त विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार पेंशनरों को 1 जुलाई से छठवें वेतनमान में मूल पेंशन/परिवार पेंशन पर 221 प्रतिशत और सातवें वेतनमान में 42 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिलेगी। सरकार ने छठवें वेतनमान में महंगाई राहत में वृद्धि दर 9 प्रतिशत और सातवें वेतनमान में महंगाई राहत 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। अभी तक छठवें वेतनमान में मूल पेंशन पर 212 प्रतिशत की दर से और सातवें वेतनमान में 38 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिल रही थी।
आदेश के अनुसार 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत देय होगी। महंगाई राहत अधिवार्षिकी, सेवानिवृत्त, असमर्थता तथा क्षतिपूर्ति पेंशन पर देय होगी। वहीं, सेवा से से पदच्युत या सेवा से हटाए गए कर्मचारियों को स्वीकार किए गए अनुकंपा भत्ते पर भी महंगाई राहत की पात्रता होगी। परिवार पेंशन तथा असाधारण पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों को भी महंगाई राहत देय होगी।
ये भी पढ़ें:Delhi: आतिशी का दावा, वित्त सचिव ने नहीं माना केजरीवाल सरकार का आदेश