
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव करीब आते ही सभी दल के नेता सक्रिय हो गए हैं। बीजेपी और कांग्रेस चुनावी प्रचार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं कंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने प्रभाव क्षेत्र वाले अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा सीट पर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे। बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के बीच उन्होंने कहा कि आपके पसीने की एक बूंद के बदले मैं पसीना बहा दूंगा। हम कार्यकर्ताओं की पार्टी है। आप लोग जी-जान से जुट जाइए।
हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी- सिंधिया
भाजपा ने अब तक प्रत्याशियों की चार लिस्ट जारी कर दी हैं। चंदेरी विधानसभा सीट के लिए बीजेपी ने जगन्नाथ सिंह रघुवंशी को प्रत्याशी बनाया है। इस अवसर पर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रखा गया था। इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारी पार्टी नेताओं की पार्टी नहीं है। हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। किसी की पहचान, महत्व है तो वह भाजपा के आम कार्यकर्ताओं का महत्व है। आपके बीच में भारत सरकार के मंत्री के रूप में नहीं आया हूं। सांसद के रूप में नहीं आया हूं। मैं आपके बीच परिवार के सदस्य के तौर पर आया हूं। एक कार्यकर्ता के तौर पर आया हूं।
मुख्यमंत्री के पद को लेकर सवाल पर सिंधिया बोले
बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा के चुनावी रण में उतारकर सभी को चौका दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से लेकर नरेंद्र सिहं तोमर तक विधानसभा चुनाव लड़ रहे है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि यदि बीजपी फिर से सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री कौन होंगे। सीएम पद को लेकर जब सिंधिया से जब सवाल किया गया। तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनुशासन वाली पार्टी है एवं यह निर्णय पार्टी ही करेगी। हम सभी कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं। भाजपा को मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से जिताना है। यह हमारा ध्येय है।
ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage