Madhya Pradeshराजनीति

MP Politics: PM मोदी कल पिपरिया में भरेंगे हुंकार, सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त

MP Politics: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की छह सीटों पर चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है। पीएम नरेंद्र मोदी कल 14 अप्रैल रविवार नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में चुनावी सभा कर वोटर्स को साधेंगे। पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के लिए जनता से समर्थन मांगेंगे। दर्शन सिंह पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व विधायक संजय शर्मा को प्रत्याशी बनाया है।

अभेद्य सुरक्षा घेरे में रहेंगे पीएम मोदी

MP Politics: पीएम मोदी की जनसभा को लेकर सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए है। एसपीजी के अभेद्य सुरक्षा घेरे में रहने वाले प्रधानमंत्री की आंतरिक सुरक्षा की कमान एनएसजी के कमांडो के जवानों के जिम्मे रहेगी। सभास्थल, हेलीपेड और पूरे कार्यक्रम व्यवस्था में 15 आईपीसी अफसर समेत 2000 से ज्यादा पुलिस अधिकारी कर्मचारी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

अमित शाह 16 को छिंडवाड़ा में करेंगे रोड शो

MP Politics: प्रथम चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने के एक दिन पहले 16 अप्रैल को अमित शाह छिंदवाड़ा में रोड शो करेंगे। इसको लेकर पार्टी ने बैठक कर ली है। इससे पहले अमित शाह विधानभा चुनाव में छिंदवाड़ा आए थे। 16 अप्रैल को अमित शाह शाम चार बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। उनका फव्वारा चौक से छोटी बाजार तक रोड शो होगा। छिंदवाड़ा में उनकी एक सभा कराने को लेकर भी चर्चा हो रही है। हालांकि अभी यह तय नहीं हो सकी है। 

ये भी पढ़ें: 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरे मासूम पर बड़ा अपडेट, इतने समय तक बच्चे को बाहर निकाल लेगा प्रशासन  

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button