MP News : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आज अंतिम दिन, ओरछा आखिरी पड़ाव

Dhirendra Krishna Shastri

Dhirendra Krishna Shastri

Share

MP News : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आज नौवां और अंतिम दिन है। यह पद पदयात्रा आज हजारों भक्तों के साथ ओरछा की तरफ प्रस्थान करेगी। जानकारी के मुताबिक, सनातन हिंदू एकता पदयात्रा ओरछा पहुंचेगी। यहा पर हजारों सनातन भक्त एक साथ सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आज नौवां वह अंतिम दिन है। यह पदयात्रा आज अपने तय समय से पहले हजारों भक्तों के साथ ओरछाधाम की तरफ प्रस्थान करेगी।

हमें हिंदुओं पर भरोसा

यात्रा के ओरछा पहुंचने पर सबसे पहले साधु संत और अन्य अतिथियों के उद्बोधन होंगे। इसके बाद हजारों भक्त एक साथ सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। हनुमान चालीसा के पाठ के बाद धीरेंद्र शास्त्री सभी श्रद्धालुओं के साथ भगवान राम के दर्शन करेंगे और इसके बाद बागेश्वर धाम के लिए निकल जाएंगे। ये बजरंगबली के भक्तों की भक्ति का उबाल है, यह हिंदुओं की जागृति का उबाल है। हमें बजरंगबली की कृपा पर भरोसा है। आज हमें हिंदुओं पर भी भरोसा बढ़ रहा है।

बागेश्वरधाम से शुरू हुई

बागेश्वरधाम से शुरू हुई ये यात्रा पहले दिन 15 किलोमीटर का सफर पूरा कर कदारी पहुंची। इसके बाद दूसरे दिन 17 किलोमीटर का सफर पूरा कर छतरपुर के के पेप्टेक टाउन पहुंची थी। तीसरे दिन यह यात्रा 21 किलोमीटर का सफर पूरा कर नौगांव पहुंची। वही चौथे दिन यात्रा 22 किलोमीटर की दूरी तय कर देवरी रेस्ट हाउस पहुंची। पांचवें दिन यात्रा 22 किलोमीटर का सफर तय कर मऊरानीपुर पहुंची। यहां से पदयात्रा 17 किलोमीटर का सफर तय कर घुघसी पहुंची। सातवें दिन यात्रा 17 किलोमीटर 17 किलोमीटर का सफर पूरा कर निवाड़ी पहुंची थी। यहां से ये यात्रा 15.5 किलोमीटर की दूरी तय कर ओरछा तिगैछा पहुंची।

यानी शुक्रवार को पूरी

धीरेंद्र शास्त्री ‘हिंदू एकता’ के लिए 21 नवंबर से सनातन हिंदू एकता पदयात्रा शुरू की थी जो 29 नवंबर यानी शुक्रवार को पूरी होगी। वह 9 दिनों में बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किमी की दूरी तय करेंगे। इस यात्रा के लिए कुल आठ पड़ाव बनाए गए थे। बाबा धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि हिंदुओं को एकजुट करने वह सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए यह पदयात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा में बाबा बागेश्वर के साथ हजारों भक्त भी चलें। इस दौरान वह रोजाना 20 किमी रोजाना 20 किमी पैदल चलें।

यह भी पढ़ें : PM Modi : पीएम नरेंन्द्र मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-नकारे गए नेता सदन को बाधित करते हैं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें