MP News: कथावाचक प्रदीप मिश्रा को मिली धमकी, अमित शाह को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा

MP News:
मध्य प्रदेश के सीहोर में प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को जान से मारने की धमकी और बदनाम करने का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र से लोकसभा सांसद नवनीत राणा को पत्र लिखकर यह जानकारी दी गई है। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को जान से मारने की धमकी और बदनाम करने का जो पत्र मिला है, उसमें किसी का नाम और मोबाइल नंबर नहीं है।
MP News: BJP सांसद ने लिखा अमित शाह को पत्र
पत्र मिलने के बाद महाराष्ट्र की अमरावती सीट से बीजेपी सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कथावाचक की सुरक्षा की मांग की है। लोकसभा सदस्य की ओर से लिखे गए इस पत्र का केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया है।
क्या बोले अमित शाह?
लोकसभा सदस्य के लिखे गए पत्र का केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जवाब देते हुए लिखा, ”श्रीमती नवनीत रवि राणा जी आपका 22 दिसंबर 2023 का पत्र प्राप्त हुआ है, जो कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की सुरक्षा से संबंधित है”। बता दें कि गृहमंत्री की ओर से पत्र का जवाब 10 फरवरी को दिया गया है। बता दें कि इससे पहले भी प्रदीप मिश्रा को अमरावती में चिट्ठी मिली थी। अब एक बार फिर चिट्ठी मिली है।
कौन है पडिंत प्रदीप मिश्रा
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अपनी कथा और रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर देश और दुनिया भर में जाने जाते हैं। उनकी कथाओं को सुनने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।
बता दें कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा के दर्शन करने के लिए सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में रोजाना लोंगो की भीड़ लगी रहती है। उनसे रुद्राक्ष लेने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में धमकी भरा पत्र मिलने पर श्रद्धालुओं में भी नाराजगी है।
ये भी पढ़ें – Bengal News: संदेशखाली में महिलाओं का प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
हिन्दी ख़बर ऐप देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए Hindi Khabar App