MP News: सिंगरौली में फिर भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता, रहवासियों में दहशत

MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक बार फिर धरती कांपी है। रविवार को दोपहर 2 बजकर 33 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई।
बता दें कि सिंगरौली जिले में रविवार को दोपहर भूकंप के झटके आए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी के मुताबिक रिएक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 3.6 रही। इसके बाद लोग दहशत में है। राहत की ख़बर ये है कि भूंकप में किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है। बताया जा रहा है कि इस हफ्ते में दूसरी बार धरती डोली है। 26 दिंसबर को भी हल्के झटके महसूस किए गए थे। उस दिन आए भूकंप की तीव्रता 3.3 रही थी।
आपको बता दें भूकंप आने से लोगों को दहशत का माहौल बन गया। सभी रहवासी अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ेंDesert Cyclone: मरुभूमि में Bharat-UAE का संयुक्त सैन्य अभ्यास