MP News: भक्ति के रंग में चढ़ गई भक्तों को भांग, हॉस्पिटल में 250 लोग भर्ती

मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर के कृष्णपुरम कॉलोनी में बीते दिन महाशिवरात्रि के पर्व पर लोगों को भांग का प्रसाद बांटा गया, जिसे पीने के बाद लगभग 250 लोग उल्टियां करने लगे। जिसके बाद तबीयत खराब होने की शिकायत पर जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दरअसल शिवपुरी की कृष्ण पुरम कॉलोनी में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब वहां 200 से 250 लोगों को उल्टियां करने लगे थे। जिन्हे तत्काल लोगों की सक्रियता के चलते जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है, कि लोगों को उल्टियां मंदिर पर बांटी गई भांग के प्रसाद को पीने के बाद हुई, लेकिन इसमें सबसे बड़ा सवाल यह है कि पिछले 3 दिनों से शिवपुरी शहर में दाम बढ़ाने को लेकर दूध की हड़ताल चल रही है।

इस हड़ताल के चलते दूधियों और प्रशासन में लगातार सामंजस बिठाने को लेकर बात चल रही है, लेकिन हड़ताल खत्म नहीं हो रही है। जिसके चलते शहर में आमजन को दूध की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके बावजूद भी बड़ी मात्रा में मंदिर पर भांग का प्रसाद बनाने के लिए दूध कहां से आया। जिससे कहीं ना कहीं नकली दूध की ओर शंका जाहिर की जा रही है। हालांकि प्रशासन अब इस पूरे मामले में जांच की बात कर रहा है।