MP Harda Blast: हरदा में विस्फोट के बाद सीएम ने बुलाई आपात बैठक, राहत और उपचार के दिए निर्देश

MP Harda Blast: मध्य प्रदेश के हरदा में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया है। पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट होने से 6 लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों का अस्पताल में ईलाज जारी है। इसी बीच मध्य प्रदेश CM मोहन यादव ने आपातकाल बैठक बुलाई।
MP Harda Blast: CM ने लिया हालातों का जायजा
CM मोहन यादव ने बैठक में हालातों का जायजा लिया और राहत के लिए दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने पूरे मामले पर एक समिति भी गठित कर दी है।
मृतकों को 4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान
CM मोहन यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि, ‘50 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। हम आग पर काबू पाने और घायलों को तत्काल सहायता प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं।’ इसके साथ ही सीएम यादव ने मृतकों के परिवारों के लिए 4 लाख रुपये और घायलों के मुफ्त इलाज का ऐलान किया है।
NDRF, SDRF की टीम अलर्ट पर
CM मोहन यादव ने बताया कि मंत्री उदय प्रताप सिंह, डीजी होम और करीब 400 पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। NDRF, SDRF की टीमों को भेजा जा रहा है। इस बैठक में मुख्य सचिव वीरा राणा, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे, प्रमुख सचिन नगरी प्रशासन एवं विकास नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राघवेंद्र सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- Harda Factory Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ बड़ा हादसा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप