भूत-प्रेत या अफवाह! रात में बजती है घरों की घंटी, दहशत में लोग

रात में घरों की घंटी बजने से दहशत में लोग
MP Ghost News: ग्वालियर में कुछ दिनों से लोग भूत-प्रेत के खौफ में जी रहे हैं और यह खौफ महज एक डोरबेल बजने की वजह से है। लोगों ने स्थानीय पुलिस से इसकी शिकायत भी की, जिसके बाद से पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। लेकिन, अब तक भूत के बारे में कुछ भी नहीं पता चल सका है। घरों के बाहर लगे सीसीटीवी से एक रहस्यमयी महिला का एंगल और जुड़ गया है।
भूत-प्रेत का डर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देर रात सभी के सोने के बाद कोई घरों की डोरबेल बजाता है और पल भर में गायब भी हो जाता है। यह तभी होता है जब लोग सोए हुए होते हैं, जिस दिन लोग नहीं सोते उस दिन डोरबेल बजने की कोई भी आवाज नहीं सुनाई देती है। जिसके बाद से लोग इसे भूत-प्रेत का काम मान रहे हैं। इसके चलते यह अफवाह अपनी जड़ पकड़ती जा रही है। पुलिस के अनुसार अभी तक किसी को भी रात में घरों की डोरबेल बजाते या टहलते नहीं देखा गया है।
नहीं दिखी व्यक्ति की शक्ल
लोगों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की जिसके बाद से पुलिस ने गश्त और बढ़ा दी। लेकिन, उसका कोई भी नतीजा नहीं निकला। घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में एक व्यक्ति को डोरबेल बजाते हुए देखा गाया। महिला के कपड़े में डोरबेल बजा रहे व्यक्ति की शक्ल नहीं दिख रही है, जिसकी वजह से उसकी पहचान करना मुश्किल है। न ही यह पता चल पा रहा है कि वह आदमी है या औरत। पहले तो लोगों को लगा कि वह कोई पागल महिला है, लेकिन कोई भी सटीक अनुमान नहीं लगा पा रहा है और लोग इसे भूत-प्रेत ही मान रहे हैं।
यह भी पढ़ें : आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस लोगों के चंगुल में फसी, कई पुलिसकर्मी घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप