Monsoon Session 2021: विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच दोनों सदन कल सुबह 11 बजे तक स्थगित

parliament
Share

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हुई है। इस सत्र में लगातार पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा देखने को मिल रहा है। वहीं आज संसद के मॉनसून सत्र का 8वां दिन था। एक बार फिर सदन में हंगामा देखने को मिला। पेगासस के मुद्दे पर सदन में आज भी विपक्ष की ओर से जमकर हंगामा हुआ। साथ ही विपक्षी दल के नेताओं ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की और दोनों सदनों में खूब नारेबाजी किया और पर्चे भी उड़ाए।

पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष का हमला

पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रही है जिसकी वजह से अब तक संसद की कार्यवाही बाधित रही है और सदन सुचारु रुप से नहीं चल पाया है। वहीं इस मामले में विपक्षी दलों के नेता पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से जवाब मांग रहे हैं।

दूसरी ओर सरकार का कहना है कि विपक्ष ना तो सदन चलने देना चाहती है और ना ही वे चर्चा करना चाहती है। संसद की कार्यवाही को बार-बार बाधित कर विपक्ष गलत कर रहा है।

वहीं, सरकार विपक्ष के दस सांसदों के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है। लोकसभा में सरकार निलंबन का प्रस्ताव रख सकती है।

 हालांकि, राहुल गांधी ने कहा है कि पेगासस जासूसी कांड पर वे किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *